मथुरा || मकर सक्रांति के दिन सुबह से ही कोहरा ने पहली बार दस्तक दे दी। ऐसे में सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। ठंड और कोहरे की वजह से कोसीकला से मथुरा हाईवे पर पूरे के कारण कुछ नहीं देखा एक एक्सीडेंट घटना भी हुई | मथुरा रोड राया से सादाबाद रोड राया से मांट रोड व राया से मुरसान व इगलास रोड पर चलने वाले वाहन धीमे धीमे चल रहे हैं चाय की दुकानों पर जल रहे अलाव पर लोग बैठे हुए हैं और ठंड से राहत ले रहे हैं कोहरा इतनी तेज है कि चारों तरफ धुआं ही दिख रहा है लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानी की समस्या हो रही है सवारी बैठाकर ले जाने वाले टेम्पो धीमी गति से चल रहे हैं जिससे कोई हादसा ना हो जाए ऑफिस जाने वाले लोग वाहनों का इंतजार कर रहे हैं कोहरे की वजह से धीमी गति से चल रहे हैं मथुरा में ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है | कोहरे का प्रकोप आज ज्यादा राह अभी मौसम विज्ञान के अनुसार दो-तीन दिन तापमान सामान्य से कम रहेगा |
मथुरा :भीषण कोहरे के कारण हाईवे पर रफ्तार हुई कम
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know