औरैया // मंगलवार को फर्रुखाबाद में तैनात सिपाही देवेंद्र यादव पुत्र लाखन सिंह किशनी रोड बिधूना पहुँचा यहाँ पर उसके भाई छुन्ना का घर है इनका मूल निवास एरवाकटरा का एक गाँव है किशनी रोड पर ही बिधूना भाजपा विधायक विनय शाक्य का कार्यालय है यहाँ पर शाम को सिपाही का अपने भाई से विवाद हो गया नौबत मारपीट तक आ गई दोनों के बीच विवाद बढ़ते देख कार्यालय में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीचबचाव किया। इसके बाद सिपाही और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी मारपीट हो गई सिपाही को काबू में न होता देख पुलिस बुलाई गई इस पर सिपाही और भड़क गया और गालीगलौज करने लगा और उसने दरोगा की पिस्टल छीन ली इसके बाद सिपाही को रस्सी से बाँधकर काबू में किया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया टीम ने इलाज करने से मना कर दिया इसके बाद पुलिस उसे बांधकर अस्पताल ले गई वहाँ पर इलाज किया गया। एसओ राजकुमार सिंह राठौर ने बताया कि सिपाही पुलिस के साथ गालीगलौज कर रहा था उसे अस्पताल ले गए हैं विधायक प्रतिनिधि देवेश शाक्य ने मामले की तहरीर दी है पुलिस जाँच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know