*आवास योजना की लाभार्थी से पीएम आज करेंगे संवाद*
बलरामपुर। आवास योजना की एक लाभार्थी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को ऑनलाइन संवाद करेंगे। कलेक्ट्रेट के एनआईसी में आवास योजना ग्रामीण के 12 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां की जा रही हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी उतरौला ब्लॉक के पुरैना जाट निवासी सरिता देवी को पीएम नरेंद्र मोदी से 20 जनवरी को सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री से वार्ता करने के लिए सरिता के मन में भारी उत्साह है। सरिता देवी के घर पर मंगलवार को डीएम श्रुति व एसपी हेमंत कुटियाल ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। सरिता को घर बैठे प्रधानमंत्री से बात कराई जाएगी।
सीडीओ अमनदीप डुली, उतरौला एसडीएम अरुण कुमार गौड़, सीओ आरआर सिंह, पीडी अनिल कुमार सिंह, डीडीओ गिरीश कुमार पाठक, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह व डीसी मनरेगा महेन्द्र देव पांडये आदि को डीएम ने लाभार्थी को प्रधानमंत्री से वार्ता कराने के लिए सभी इंतजाम कराने का निर्देश दिया है। सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को कलेक्ट्रेट के एनआईसी में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know