अयोध्या...
तांडव वेव सीरीज ने शहर में मचाया तांडव..
वेव सीरीज तांडव ने पूरे देश में तांडव मचा रखा है | प्राइम विडियो द्वारा बनाया तांडव वेव सीरीज में हिन्दूओ के धार्मिक आस्था पर गंभीर आहत किये जाने के कारण अयोध्या के हिन्दू संगठन के साथ साथ साधु संतों ने भी वेव सीरीज तांडव का विरोध किया और कहा कि हमारे आराध्य देवी, देवताओं का अपमान व उन पर गलत टिप्पणी करने व बार बार हिन्दू धर्म की भावना को आहत करने के लिए वेव सीरीज तांडव के डायरेक्टर , लेखक सहित सभी अभिनेता व अभिनेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको शीघ्र गिरफ्तार करके जेल में डालने की मांग शासन व प्रशासन की गई| अयोध्या के संत राजू परमहंस दाम जी ने कहा कि वेव सीरीज तांडव जिस तरह हिन्दू धर्म के आस्था उनकी भावना और हिन्दू धर्म के देवी, देवताओं पर गलत तरीके से टिप्पणी करने व उनको गलत तरीके से समाज में दिखाना और बार बार हिन्दू धर्म के देवी, देवताओं पर फिल्म व तांडव जैसी वेव सीरीज के माध्यम से हिन्दू धर्म के आस्था, उनकी भावना और हिन्दू देवी, देवताओं का अपमान हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा अयोध्या के साधु, संतों ने इस वेव सीरीज तांडव को पूर्णतय: बंद करने व वेव सीरीज तांडव के डायरेक्टर, लेखक सहित सभी कलाकारों को तुरंत उनको गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की और केन्द्र सरकार से भी मांग किया कि जिस तरह टुकड़े टुकड़े गैग द्वारा हिन्दू धर्म के देवी, देवताओं के साथ उनके आस्था व भावना पर बार बार आहत किया जा रहा है ,हिन्दू धर्म के साधु, संत इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगे नहीं तो केन्द्र सरकार तांडव वेव सीरीज को पूरी तरह बैन्ड कर वेव सीरीज तांडव के डायरेक्टर, सहित सभी कलाकारों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की और यह भी कहा कि केन्द्र सरकार ऐसा कानून भी बनाये कि कोई भी भविष्य में इस तरह से किसी धर्म की भावना को आहत ना कर पाये इस पर कठोर कानून बनाये जाने की भी मांग की |----------+अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव
..
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know