किसी ने आवास मांगे तो किसी ने अपात्रों को मिलनेे की शिकायत की


जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 50 शिकायतों मेें 8 का मौके पर निस्तारण


कोंच।मंगलवार को कोंच तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने अधिकारियों सेे कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने बाली समस्याओं का समय के अंदर समुचित और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें ताकि उन्हें अपनी समस्याओं के लिए बिना बजह चक्कर न काटने पड़ें। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने भी अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान न किया जाए और समस्याओं को गंभीरता से सुन कर उनका यथोचित निदान करें।
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता और एसपी डॉ. यशवीर सिंह, एसडीएम अशोक कुमार, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा आदि अफसरों की मौजूदगी में मंगलवार को निपटे संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 50 शिकायतें आईं जिनमें 8 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। आयोजन में सबसे ज्यादा मामले आवासों को लेकर आए जिसमें किसी ने आवासों की मांग की तो किसी ने आवंटित आवासों की पात्रता पर सवाल उठाते हुए अपात्रों को दिए जानेे की शिकायत की। डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि गहराई से मामलों की जांच कर अपात्रों के आवास निरस्त कर पात्रों को योजना का लाभ दिया जाए। इस दौरान तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, सीएमओ डॉ. ऊषासिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सुभाष सचान, बीडीओ नदीगांव दीपक यादव, कोतवाल इमरान खान, एसएचओ कैलिया महेशकुमार, एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी, एसएचओ एट विनय दिवाकर, एसएचओ रेंढर शैलेन्द्रसिंह, सीडीपीओ वंदना वर्मा, मंडी सचिव मलखानसिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने