*चार छात्र सहित सात मिले कोरोना पॉजिटिव*


बलरामपुर। जिले में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में चार छात्र सहित सात लोग पॉजिटिव पाए गए है। सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। वहीं उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। तीन मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें होम क्वारंटीन रहने का निर्देश देते हुए घर भेज दिया गया है।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मांगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में एमएलके महाविद्यालय के चार छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त तुलसीपुर के ग्राम मैनहवा व गुलहरिया घाट तथा गैसड़ी के त्रिकोलिया में एक-एक व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।


सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर उनकी जांच कराई जा रही है। उधर तीन कोरोना मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को 14 दिन होम क्वारंटीन रहने का निर्देश देते हुए घर भेज दिया गया है। जिले में अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2160 पहुंच गई है। वहीं 2082 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। 34 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी भी कोरोना के 44 एक्टिव मरीज हैं।

बलरामपुर ब्यूरो हेड आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने