*नौ गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए 4.55 करोड़ मिले*


श्रावस्ती। राप्ती नदी की विभीषिका से नौ गांवों को बचाने के लिए चार करोड़ 55 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर कुछ अन्य गांवों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही परसा डेहरिया तिलकपुर बांध के साथ-साथ खजुहा झुनझुनिया से अंधरपुरवा बांध को भी गति मिलेगी। विभाग ने मिले हुए बजट से टेंडर भी प्रकाशित कर दिया है।
श्रावस्ती के 157 गांवों के लिए राप्ती नदी किसी शोक से कम नहीं है। प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से यहां का जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। काफी लोग पलायित होकर कहीं सड़क पर तो कहीं दूसरे गांव में जाकर ठिकाना ढूंढते हैं। इस तबाही से सबसे ज्यादा नुकसान अशरफ नगर, वीरपुर लौकिहा के साथ ही सात अन्य गांवों को होता है। इसमें से कुछ गांव जमुनहा तहसील क्षेत्र तो कुछ गांव इकौना तहसील क्षेत्र से जुड़े हैं। इन गांवों को बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए सरकार ने चार करोड़ पचपन लाख रुपये का बजट जारी किया है।

श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने