समाजवादी कार्यकर्ताओं ने घोटाला बाजार में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज खुटेहना चौराहे पर प्रबुद्धजनों की चौपाल का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक के के ओझा व नि0 सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नन्द यादव उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर किसान विरोधी कृषि विधेयक के बारे लोगों को जागरूक किया गया और किसानों के आंदोलन में सभी को सहयोग करने पर बल दिया गया साथ ही 25 दिसम्बर को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किये गए आवाहन गांव गांव किसानों के बीच अलाव के साथ चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की गई ।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी विधेयक लाकर किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने का काम कर रही है । जिससे हमारे देश का किसान आहत है और लगभग एक माह से सड़क पर आंदोलनरत है लेकिन भाजपा की गूंगी बहरी सरकार के पास किसानों की बात सुनने का समय नहीं है और प्रायोजित तरीके से झूठ फरेब और षडयंत्र के तहत भाजपा के लोग आम जनमानस को भ्रमित करने के लिये किसान सम्मेलन का नाम देकर देश के भोले भाले किसानों के साथ छलावा करने का काम कर रहे हैं । भाजपा सरकार फिर से जिमीदारी प्रथा को जीवित कर पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों के हाथ में गिरवी रखना चाहती है ।
पूर्व विधायक के के ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मण समाज के लोगों की सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं जबकि भाजपा को सत्ता की चाशनी चटाने वाला ब्राह्मण समाज ही था जो कि आज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है ।
नि0 छात्रसभा जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नन्द यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान नौजवान पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है । रोजगार नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है । पढा लिखा नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है । केंद्र की भाजपा सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी अपने नौरत्नों में दो अडानी और अम्बानी के हाथों पूरे देश को बेचने का काम कर रहे हैं ।
जिला पंचायत सदस्य रामजी यादव ने कहा भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।
इस अवसर पर प्रमोद सिंह जादौन पंकज मिश्रा जितेन्द्र दीक्षित बलदेव पाठक योगेश मिश्रा अर्पित पाठक रामकुमार यादव लल्लू यादव काली प्रसाद मिश्रा मिज्जन अली प्रधान बलबीर वर्मा आशू सिंह नानबाबू मिश्रा संजय सिंह चन्द्रभान यादव राम सुहावन मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know