रेहराबाजार मे फोटो कापी ,आनलाइन ,आदि के दाम ब्यापारियों ने बढाया ,ग्राहको को देना पडेगा अतिरिक्त दाम ,
स्थानीय बिकास खण्ड के माँ भद्रकाली मन्दिर प्रांगण बुधवार को ई सेवा प्रदाता संघ बलरामपुर के बैनर तले इलेक्ट्रॉनिक सर्बिसो के कारोबारी आनलाइन ,फोटो कापी ,आदि कार्य करने वाले ब्यापारियों ने एक बैठक कर ,इंटरनेट ,कागज ,श्याही ,का दाम बढने के कारण अपने सेवाओ का कुछ मूल्य बढाने का सर्ब समम्ति से निर्णय लिया अब स्थानीय रेहराबाजार मे डिजिटल सेवाओ के दाम बढ जायेगे जिससे ग्राहको के जेब ढीली होगी ।
इस अवसर पर सत्तम ,राज मौर्या ,प्रसांत मिश्रा ,देव प्रकाश ,बेद प्रकाश ,सौरभ ,प्रेम ,अमन सिंह ,दिलीप ,सुधीर ,परमजीत ,रामचन्द्र ,आदि मौजूद रहे ।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know