रास्ता भटकी महिला व बच्ची के लिए वरदान साबित हुई थाना नॉलिज पार्क पुलिस,

आज दिनाक 23 दिसम्बर 2020  को  सेक्टर 145 के पास एक्सप्रेस वे पर रात्रि करीब 8,10 बजे एक महिला उम्र 38 साल उसके साथ एक 3 साल की बच्ची खड़ी मिली जिसे गश्त के दौरान थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क वरुण पंवार ने टोका व पूछा तो महिला ने बताया कि मेरा नाम सरबती हैं मेरे पति का नाम दुलीचन्द हैं मै सुरीर मथुरा से नोयडा में अपनी बेटी के यहाँ जाने के लिए आई हूं मेरी बेटी सहनजी गाव में रहती हैं जो एक्सप्रेस वे के पास ही पड़ता है, इस पर डेल्टा कंट्रोल रूम के माध्यम से सहनजी गाँव की जानकारी सभी थानों से कराई गई, परन्तु इस नाम का कोई गाव पूरे गौतमबुद्धनगर में कोई नही पाया गया, महिला के पास किसी का भी मोबाइल नम्बर नही था न अपने गाँव का न अपनी बेटी व दामाद का, अनपढ़ होने की वजह से कुछ खाश बता भी नही पा रही थी, अब पुलिस के सामने चुनोती थी कि कैसे अब महिला को सुरक्षित उसकी मंजिल तक पहुँचाया जा सके? कैसे जानकारी की जाए उसकी बेटी व दामाद इतने बड़े गौतमबुद्धनगर में कहाँ रहते होंगे, महिला रास्ता भटक जाने व रात हो जाने के कारण घबरा भी भी गयी थी, ऐसे महिला को हिम्मत बधाते हुवे उससे बातचीत जारी रखी गयी व आई क्यू का प्रयोग करते हुए आइडिया किया गया कि सहनजी न होकर कही CNG पम्प न हो तो महिला से पूछा गया कि क्या सहनजी के पास गाड़िया खड़ी होती हैं तो तब उसने बताया कि हाँ वहाँ बसे भी खड़ी होती हैं तब फिर डेल्टा कंट्रोल के माध्यम से पुनः हाइवे के पास पड़ने वाले सभी CNG पम्पो की जानकारी की गई तो इकोटेक फस्ट थाना एरिया में मुरसदपुर गाव के पास CNG पम्प बताया गया तो महिला को उक्त पम्प के पास ले गए तो पम्प देखते ही चेहरा खिल गया व खुश होकर बोली यही है, फिर आगे का घर तक का रास्ता महिला ने स्वयं बताया महिला को सुरक्षित उसकी पुत्री व दामाद के सुपुर्द किया गया महिला के दामाद विजयपाल ने बताया कि ये दिन के 2 बजे से सुरीर से  चली हुई हैं हम लोगो ने इनकी चिंता में खाना तक नही खाया हम भी किसी अनहोनी से डरे हुवे थे, महिला व उसके परिजनों के आँखे भर आयी व पुलिस का बार बार हाथ जोड़कर धन्यवाद किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने