उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर नगर में रू० 5029 लाख की 79 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

सरकार गांव, गरीब व किसानों के हितों को सर्वोपरि रखकर काम
कर रही है

सोशल सेक्टर की हर योजना का लाभ पात्र लोगों को हर हाल में दिलाया जाए

लोक निर्माण विभाग के हर खंड में हर्बल रोड व हर्बल  वाटिकायें बनाई जा रही हैं

अधिकारी जन समस्याओं का त्वरित निदान करें

- केशव प्रसाद मौर्य
   
लखनऊ: 24 दिसंबर 2020



 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कानपुर नगर में रू०5029 लाख की 79 परियोजनाओं का लोकार्पण /शिलान्यास किया, जिनकी लंबाई 171 किलोमीटर है । जिसमे  रू०2300 लाख की 52 परियोजनाएं हैं ,जिनका लोकार्पण किया गया तथा रू०2729 लाख की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया ।
 इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
 ग्रामीण मार्गों पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है।  पुल/पुलियों, आरओबी,  फ्लाई ओवर का बड़े स्तर पर निर्माण किया जा रहा है। जर्जर पुल/ पुलिया एवं सड़कों की मरम्मत व चैड़ीकरण का कार्य बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांवो के  प्रत्येक व्यक्ति के आवागमन की  समुचित सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए व  विपणन सेवाओं को और मजबूत करने तथा किसानों व व्यापारियों को अपना उत्पाद आसानी से बाजार में ले जाने के लिए ग्रामीण सड़कों पर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार गांव ,गरीब और किसानों के उत्थान व उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को  हर हाल में उपलब्ध कराएं तथा जन समस्याओं का त्वरित निदान प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित कराएं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने