अंबेडकरनगर। भाजपा जिलाध्यक्ष व नामित सभासद ने अकबरपुर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों से दुर्व्यवहार कर दिया। अभद्रता से नाराज सफाई कर्मियों ने सोमवार को नगर पालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जिलाध्यक्ष व नामित सभासद की मौजूदगी में सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

अकबरपुर नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मियों ने सोमवार पूर्वाह्न अकबरपुर नगर पालिका कार्यालय के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि नामित सभासद अतुल वर्मा ने रविवार को फोन कर कुछ सफाई कर्मियों के साथ गाली-गलौज की। आरोप लगाया कि वे उन्हें गलत ढंग से काम करने को कह रहे थे। जब उनसे कहा गया कि सफाई नायक के आदेश पर ही वे कहीं जा सकेंगे तो गाली-गलौज शुरू कर दी गई। सफाई कर्मियों ने इसे रिकॉर्ड कर लिया।
सफाई कर्मियों के अनुसार, उन्होंने इसकी शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा से की तो उन्होंने भी अभद्रता की। इसके बाद सोमवार को सफाई कर्मियों ने ड्यूटी पूरी करने के बाद आंदोलन का मन बना लिया। दोपहर बाद एकजुट हुए सफाई कर्मी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और वहां भाजपा जिलाध्यक्ष व सभासद के दुर्व्यवहार से नाराज होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
दोनों के विरुद्ध केस दर्ज होने तक वे काम नहीं करेंगे। स्थिति को संभालने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्त ने हस्तक्षेप किया। उनके प्रतिनिधि मनोज गुप्त उर्फ गुड्डू नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। थोड़ी ही देर में भाजपा जिलाध्यक्ष व सभासद को भी वहां आना पड़ा। सफाई कर्मियों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया। जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने कहा कि उन्होंने सफाई कर्मियों को कुछ नहीं कहा था।
कुछ गलतफहमी हो गई थी। उधर, अकबरपुर नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ अभद्रता की खबर दो अन्य नगर पालिका परिषदों व दो नगर पंचायतों में फैल गई। ऐसे में वहां भी वहां हड़ताल की आशंका लगने लगी। हालांकि, मामला सुलझ गया।

हिंदी संवाद के लिए विकाश कुमार निषाद जलालपुर अम्बेडकर नगर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने