उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई स्कूल शिक्षा के अधिकार के अधिनियम के तहत गरीब बच्चो को प्रवेश नहीं दे रहे है | इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुचने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए लखनऊ के 21 स्कूलों की पहचान की है जो गरीब बच्चो को इस अधिनियम के तहत प्रवेश नहीं दे रहे है |
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने लखनऊ शहर के 21 स्कूलों को नोटिस भेज कर उनसे जबाब मागा है | प्रमुख स्कूल जिन्हें नोटिस भेजी गयी है वो है - एग्जान मोंटेसरी स्कूल, कैंपवेल रोड, एविज कान्वेंट स्कूल गढ़ी, पीर खां, बीएसडी एकेडमी बरौरा, सेंट्रल अकैडमी सेक्टर 4 विकास नगर, टाउन हॉल पब्लिक स्कूल ठाकुरगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम, सिटी इंटरनेशनल स्कूल ठाकुरगंज, न्यू पब्लिक स्कूल देवपुर पारा, राजकुमार एकेडमी मेहंदीगंज, ग्रीनलैंड स्कूल गोमती नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम विस्तार, संस्कार पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर, टिनी टॉय स्कूल अलीगंज, टाउन हॉल स्कूल सेक्टर के अलीगंज, कैरियर कान्वेंट स्कूल सेक्टर 5 विकास नगर।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है की यदि ये स्कूल प्रवेश नहीं देते है तो इन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी | सूत्रों की माने तो लखनऊ के कई बड़े स्कूल भी इस घेरे में है पर उनका नाम इस लिस्ट में नहीं है |

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know