महाराजगंज- दिन रविवार को सोनौली नगर मे साहू तैलिक कल्याण समिति सम्बद्ध भारतीय तैलिक साहू राठौर महाराजगंज की बैठक हुई इस बैठक मे नौतनवा ब्लॉक का अध्यक्ष श्री रामकुन्दन गुप्ता को बनाया गया नौतनवा नगर अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता को बनाया गया और नौतनवा ब्लॉक महामंत्री श्री अशोक गुप्ता बनाये गये ।इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने और  संचालन गोविंद गुप्ता ने की ।
जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने पांच अक्टूबर को जन अधिकार महारैली निचलौल मे होने जा रहा है आप सभी उसमे बढ़चढ़कर भाग लें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों शुभकामनाए देते हुए जिम्मेदारी दी ।हमे आशा है कि नौतनवा से ज्यादा लोगो की पहुचने की उम्मीद है ।जिलासंयोजक लालजी गुप्ता ने संगठन की ताकत को समझाते हुए पांच अक्टूबर को अपार भीड के साथ आपकी समाज की पहचान बढ़ेगी आपकी मेहनत आपकी पीढ़ी को मजबूत बना देगी।किसान युनियन नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी राजू कुमार गुप्ता ने समाज पर तन मन धन से जोर देते हुए  कहा कि मुझे जहां आवश्यकतानुसार जरूरत पड़े  मुझे याद करें और पैर पकड़कर पीछे करने वालों को पहचाने उससे बचे जन अधिकार महारैली को सफल बनायें रामप्रीत गुप्ता ने समाज की ताकत की पहचान बताया इसी कड़ी मे संचालित कर रहे जिलामहामंत्री ने बखूबी शक्ति का उदाहरण देते हुए पांच अक्टूबर को भीड लाने को कहा ।
नीरज तैलिक बंशी ने कहा कि हम किसी का झंडा नही ढोयेगे और ना पिछलग्गू  बनेगे आपका एक दिन के त्याग मेहनत रंग लायेगा।
इस अवसर पर नन्द किशोर गुप्ता.रामप्रीत गुप्ता.नीरज गुप्ता.मनोज गुप्ता.विजय. निखिलेश. विष्णु मोहन.अनिल. चन्द्र जीत .अशोक कुमार. सुरेन्द्र. सुग्रीव गुप्ता.आशीष गुप्ता.सूरज. धनई .अमित गुप्ता इत्यादि ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने