उतरौला बलरामपुर
समाजवादी पार्टी के विधान सभा चुनाव प्रभारी मलिक एजाज व कृष्ण कुमार ने क्षेत्र में बाढ़ के कारण हुए किसानों के क्षति का मुवायजा, किसानों के गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान,व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ राहत सामग्री वितरण कराने को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन एस डी यम अवधेश कुमार को सौंपा। दिए गए पत्र में कहा है कि राप्ती नदी होने के कारण से उतरौला क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा हमेशा बाढ़ से प्रभावित रहता है। इस बार भी बाढ़ की चपेट में आने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है, जिन्हें मुवायजा दिया जाए, किसानों का गन्ना भुगतान पिछले सत्र का बकाया अभी तक नहीं मिला है। जिसका भुगतान अविलम्ब कराने के लिए सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों की आर्थिक तंगी दूर हो सके।किसानों का अपने फसल का बीमा पर सम्पूर्ण रकबा का पैसा जमा करना पड़ता है जब कि खरीफ के अलावा दूसरा फसल भी लगा हुआ है। फसल के अनुसार बीमा कराने की मांग की है। आसाम रोड से उत्तर जानिब लग भग संपूर्ण गांव बाढ़ से लोग प्रभावित है उन सभी गांव के बाशिंदों को बाढ़ राहत सामग्री वितरण किये जाने की मांग भी शामिल है। इस मौके पर प्रदेश सचिव डाक्टर अंसार अहमद खां, युवा नेता राम दयाल यादव, बहलोल नियाजी, छब्बू शाह, राजू प्रधान, नेहाल खां,सुरेश यादव,पराग यादव,बंशीलाल यादव,रामू यादव,सर्वेश जायसवाल,रक्षाराम यादव, प्रधान इबरार खां सहित सपा के दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know